प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 16 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेस का उद्घाटन कर रहे थे तो 'विकास की गाथाओं' के बखान से अख़बार अटे पड़े थे। सोशल मीडिया पर एक्सप्रेसवे की एक से एक चमकदार तसवीरें डाली गई थीं। ड्रोन से शानदार वीडियो बनाए गए। लेकिन इसी हाईवे की सोशल मीडिया पर ऐसी तसवीरें और वीडियो साझा किए गए हैं जो पाँच दिनों पहले साझा की गई चमचमाती तसवीरों को धुमिल करती हैं।
इसी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन पीएम मोदी ने 5 दिन पहले किया था...
- सोशल मीडिया
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 22 Jul, 2022
जिस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बढ़चढ़ कर दावे किए थे अब सोशल मीडिया पर लोग उसी को लेकर तंज कस रहे हैं। जानिए लोगों ने क्या-क्या लिखा।

दरअसल, उस एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता की पोल खुल गई है। 16 जुलाई को उद्घाटन हुआ था और पाँच दिन में ही सोशल मीडिया पर हाईवे के टूटने की तसवीरें आने लगीं। सरकारी अफसरों ने एक्सप्रेसवे को पूरी गुणवत्ता के साथ रिकॉर्ड समय में पूरा करने का दावा किया था। ट्विटर पर लोगों ने इसी दावे पर तंज कसे हैं। सपा नेता अखिलेश यादव ने तंज कसा है, ' ये हैं भाजपा के तथाकथित नवीनतम विकास के नवीनतम खंडहर!... कारवाँ ठहर गया… वो सरकारें तोड़ते रहे…।'
ये हैं भाजपा के तथाकथित नवीनतम विकास के नवीनतम खंडहर! बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की ये जो दरार है दरअसल ये भाजपा का भ्रष्टाचार है। जनता को नफ़रत की राजनीति में झोंक कर विकास के नाम पर आटे तक पर वसूले जा रहे पैसों से क्या ऐसा ही विकास होगा।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 22, 2022
कारवाँ ठहर गया… वो सरकारें तोड़ते रहे… pic.twitter.com/6lhMmBcZVv