प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 16 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेस का उद्घाटन कर रहे थे तो 'विकास की गाथाओं' के बखान से अख़बार अटे पड़े थे। सोशल मीडिया पर एक्सप्रेसवे की एक से एक चमकदार तसवीरें डाली गई थीं। ड्रोन से शानदार वीडियो बनाए गए। लेकिन इसी हाईवे की सोशल मीडिया पर ऐसी तसवीरें और वीडियो साझा किए गए हैं जो पाँच दिनों पहले साझा की गई चमचमाती तसवीरों को धुमिल करती हैं।