अर्थव्यवस्था की ख़राब हालत पर फँसीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब प्याज की बढ़ती क़ीमतों पर अजीबोगरीब बयान देकर फँस गई हैं। उन पर विपक्षी दलों के नेता तो हमला कर ही रहे हैं, ट्विटर पर भी उनको ज़बरदस्त निशाना बनाया जा है। सीतारमण पर लोग इसलिए तंज कस रहे हैं क्योंकि बुधवार को संसद में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि प्याज की बढ़ती क़ीमतों से उन्हें कोई ख़ास असर नहीं पड़ता क्योंकि वह इसे ज़्यादा पसंद नहीं करती हैं। शुक्रवार को भी उनके इस बयान का असर संसद में हुआ और विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किया। एक दिन पहले ही जेल से जमानत पर रिहा हुए पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने तंज कसा कि यदि वह प्याज नहीं खाती हैं तो क्या अवोकाडो खाती हैं!
‘प्याज की चिंता नहीं’ वाले बयान से ट्विटर पर ट्रोल हुईं निर्मला
- सोशल मीडिया
- |
- 5 Dec, 2019
अर्थव्यवस्था की ख़राब हालत पर फँसीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब प्याज की बढ़ती क़ीमतों पर अजीबोगरीब बयान देकर फँस गई हैं। ट्विटर पर भी उनको ज़बरदस्त निशाना बनाया जा है।
