ट्विटर की तरह अब एक और माइक्रोब्लॉगिंग ऐप आ गई है। मेटा के प्रमुख मार्ग जुकरबर्ग ने थ्रेड्स ऐप को लॉन्च किया है। लॉन्च होने के कुछ घंटे में ही यूजरों की संख्या करोड़ में पहुँच गई। इसको लोकप्रिय फोटो-शेयरिंग नेटवर्क इंस्टाग्राम के सहयोगी के रूप में लॉन्च किया गया है। इंस्टाग्राम को जुकरबर्ग की कंपनी मेटा ने एक दशक से भी अधिक समय पहले खरीदा था। अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आई रिपोर्टों के अनुसार तकनीकी विशेषज्ञ कह रहे हैं कि यदि इंस्टाग्राम के अधिकारी सबकुछ सही करते रहे, तो थ्रेड्स प्रतिद्वंद्वी ट्विटर की जगह ले लेगा। कुछ तकनीकी विशेषज्ञ तो इसको 'ट्विटर किलर' के रूप में ज़िक्र कर रहे हैं।
जुकरबर्ग की थ्रेड्स ऐप से मस्क के ट्विटर को ख़तरा!
- सोशल मीडिया
- |
- 6 Jul, 2023
मेटा के प्रमुख मार्ग जुकरबर्ग ने जिस थ्रेड्स ऐप को लॉन्च किया है उसका क्या असर होगा? क्या एलन मस्क द्वारा हाल ही में खरीदे गए ट्विटर के लिए यह ख़तरा होगा?

तो क्या ये थ्रेड्स ट्विटर के लिए ख़तरा है? एलन मस्क द्वारा खरीदे जाने के बाद से ही ट्विटर में उथल-पुथल का दौर जारी है। यहाँ धड़ाधड़ चीजें बदली हैं। कई ऐसी रिपोर्टें आ गई हैं कि कंपनी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है और इस वजह से कंपनी ने बड़े पैमाने पर नौकरियों में कटौती की है। तो क्या थ्रेड सच में 'ट्विटर किलर' साबित होगा?