इस समय देश की सत्ता देश से ज्यादा दलों की चिंता में दुबली हो रही है । सत्तारूढ़ दल के सामने देश से पहले चुनाव है। देश का पूर्वी हिस्सा जल रहा है लेकिन हमारी सरकार महाराष्ट्र के रण में उलझी है। सत्तारूढ़ दल की ये कामयाबी है कि नाकामी जब तय होगी, तब तय होगी लेकिन तब तक देश के बहुत बड़ा नुकसान हो चुका होगा।
''दो राज्य जल रहे हैं, मगर किसकी लगाई आग में?''
- विचार
- |
- |
- 6 Jul, 2023
मणिपुर जातीय हिंसा में जल रहा है तो महाराष्ट्र में राजनीतिक आग लगी हुई है। आखिर ये आग किसकी लगाई हुई है, किसी को देश की भी चिन्ता है। राकेश अचल की टिप्पणीः
