विश्व दीपक की टिप्पणीउत्तर प्रदेश बीजेपी का सबसे मजबूत किला माना जा रहा था। कुछ समय पहले तक मैं भी यही मानता था। लेकिन पांच-सात दिन फील्ड में बिताने के बाद लगा कि किले के अंदर-बाहर दरारें पड़ चुकी हैं। अगर दरारें फैल गईं और बाहर से सटीक हमला हुआ तो यूपी का किला दरक भी सकता है। किले के अंत:वासी भी अपनी मुक्ति का इंतज़ार कर रहे हैं।
सोशल मीडिया: यूपी में बीजेपी का क़िला बचेगा या दरकेगा?
- सोशल मीडिया
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 9 May, 2024
उत्तर प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव के बाद अब क्या स्थिति है? क्या बीजेपी पिछले चुनाव की तरह प्रदर्शन करती हुई दिख रही है? पढ़िए, यूपी की 3000 किमी की यात्रा करने वाले एक फ़ेसबुक यूज़र विश्व दीपक की ज़ुबानी यूपी के चुनावी हालात।

3000 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा। आगरा-इटावा-हमीरपुर-रायबरेली-अमेठी-लखनऊ-अयोध्या में सैकड़ों लोगों से बातचीत-मुलाकात का निचोड़ यह रहा :
- UP BJP
- Loksabha Election 2024
- INDIA Alliance