विश्व दीपक की टिप्पणीउत्तर प्रदेश बीजेपी का सबसे मजबूत किला माना जा रहा था। कुछ समय पहले तक मैं भी यही मानता था। लेकिन पांच-सात दिन फील्ड में बिताने के बाद लगा कि किले के अंदर-बाहर दरारें पड़ चुकी हैं। अगर दरारें फैल गईं और बाहर से सटीक हमला हुआ तो यूपी का किला दरक भी सकता है। किले के अंत:वासी भी अपनी मुक्ति का इंतज़ार कर रहे हैं।