प्रशांत किशोर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। एक दिन पहले तक जिस तरह से मुख्यधारा के मीडिया में उनको हाथोंहाथ लिया जा रहा था, इसके उलट अब सोशल मीडिया पर वह अपने ही बयानों पर घिर गए हैं। वह अपने ही बयान में ऐसा फँस गए कि लोग करण थापर के प्रधानमंत्री मोदी वाला वो इंटरव्यू याद करने लगे और 'दोस्ती बनी रहे मोमेंट 2.0' ट्वीट करने लगे।