प्रशांत किशोर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। एक दिन पहले तक जिस तरह से मुख्यधारा के मीडिया में उनको हाथोंहाथ लिया जा रहा था, इसके उलट अब सोशल मीडिया पर वह अपने ही बयानों पर घिर गए हैं। वह अपने ही बयान में ऐसा फँस गए कि लोग करण थापर के प्रधानमंत्री मोदी वाला वो इंटरव्यू याद करने लगे और 'दोस्ती बनी रहे मोमेंट 2.0' ट्वीट करने लगे।
दरअसल, वह हिमाचल प्रदेश में अपनी भविष्यवाणी ग़लत होने को लेकर सवाल पर ऐसा बिफरे कि सोशल मीडिया पर उनपर तीखी प्रतिक्रिया हुई। करण थापर और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीच इस इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसी को लेकर लोग ट्वीट कर रहे हैं कि 'फिर दोस्ती बनी रहे मोमेंट भी दिख सकता था'।
करण पुराने ज़माने के हो गये। PK जैसे का इंटरव्यू लेते हुए उन्हें उनका हिमाचल वाला ट्वीट साथ रखना चाहिए था और उनकी बदतमीज़ी पर वहीं दिखाना था, फिर दोस्ती बनी रहे मोमेंट भी दिख सकता था। pic.twitter.com/ivb4aW5ihs
— Ashok Kumar Pandey अशोक اشوک (@Ashok_Kashmir) May 23, 2024
वायरल वीडियो में पत्रकार करण थापर और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर को तीखी नोकझोंक करते देखा जा सकता है। थापर ने प्रशांत किशोर को हिमाचल में क़रारी हार की उनकी पिछली भविष्यवाणी को कई प्रमुख और विश्वसनीय अख़बारों में छपे होने का हवाला दिया और कहा कि आपकी तो पुरानी भविष्यवाणी ग़लत साबित हुई।
मई 2022 और सितंबर 2023 में हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी की हार की उनकी भविष्यवाणी का भी हवाला दिया गया। हालाँकि, प्रशांत किशोर ने अपनी पिछली भविष्यवाणियों से इनकार किया। उन्होंने बार-बार यह ज़िद की कि वह इसका वीडियो दिखाएँ कि उन्होंने कुछ ऐसी भविष्यवाणी की थी। प्रशांत ने अख़बारों में छपे अपने बयानों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और यह लांछन लगा दिया कि अख़बार कुछ भी छाप देते हैं। साक्षात्कार के दौरान वह परेशान और असहज दिखे।
द वायर के लिए किए गए उनके साक्षात्कार वाले वीडियो में प्रशांत किशोर के पहले के बयानों का संदर्भ दिखाया गया है। इसमें खुद प्रशांत किशोर के ट्वीट और समाचार रिपोर्टों को सामने लाया गया जहां किशोर ने चुनावों में कांग्रेस पार्टी के लिए महत्वपूर्ण नुकसान की भविष्यवाणी की थी।
इसका असर यह हुआ कि सोशल मीडिया पर दर्शकों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। कुछ लोगों ने किशोर को उनके पिछले बयानों के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए करण थापर की प्रशंसा की, जबकि अन्य ने किशोर के रुख में साफ़ बदलाव की आलोचना की। कुछ ने करण थापर के पीएम मोदी के साथ इंटरव्यू को याद करते हुए प्रशांत किशोर के पानी पीने वाली तस्वीर ट्वीट कर लिखा कि 'करण थापर के सवाल की वजह से एक और लोग पानी पीते हुए'।
करण थापर के सवाल की वजह से एक लोग और पानी पीते हुए. pic.twitter.com/CReyzpcaWo
— Puneet Kumar Singh (@puneetsinghlive) May 23, 2024
You were reminded about your wrong assessment in previous elections. But you took that personal and lost cool. It was you who was rattled and started demanding for video proof. You said that you'll quit your job if he could produce evidence. pic.twitter.com/Wlnyv8B0Wn
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) May 23, 2024
हालाँकि, उनकी इस सफाई को लेकर भी लोगों ने सवाल खड़े किए। ऑल्ट न्यूज़ के मोहम्मद जुबैर ने एक पुरानी ख़बर की क्लिप साझा करते हुए लिखा, 'आपको पिछले चुनाव में आपके ग़लत आकलन की याद दिलायी गयी। लेकिन आपने इसे व्यक्तिगत मान लिया और आपा खो बैठे। यह आप ही थे जो भड़क गए और वीडियो सबूत की मांग करने लगे। आपने कहा कि यदि वह सबूत पेश कर सके तो आप अपनी नौकरी छोड़ देंगे।'
प्रशांत किशोर के इंटरव्यू वाले इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मीम्स की धूम मचा दी है, जहां कई यूजर्स इसकी तुलना 'दोस्ती बनी रहे मोमेंट 2.0' से कर रहे हैं।
बता दें कि करण थापर का पीएम मोदी का 2007 में लिया गया इंटरव्यू काफी चर्चित रहा। मोदी उस इंटरव्यू को बीच में ही छोड़कर चले गए थे। 2018 में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में करण थापर ने कहा था, 'अगर मुझे ठीक से याद है तो मेरा पहला सवाल था कि आप मुख्यमंत्री के रूप में दूसरे चुनाव से छह हफ़्ते दूर खड़े हैं। इंडिया टुडे और राजीव गांधी फ़ाउंडेशन ने आपको सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री बताया है और दूसरी तरफ़ हज़ारों मुसलमान आपको हत्यारे की तरह देखते हैं। क्या आपके सामने इमेज प्रॉब्लम है?' बीबीसी के अनुसार, इसके जवाब में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उसके बारे में ऐसी सोच कम ही लोगों की है और ज़्यादातर लोग ऐसा नहीं सोचते हैं। इंटरव्यू के बीच में ही उन्होंने करण थापर से पानी मांगा था। बीबीसी से इंटरव्यू में करण थापर ने कहा था, 'लेकिन पानी तो उनके बगल में ही रखा था। तब मुझे एहसास हुआ कि पानी तो बहाना है और वो इंटरव्यू ख़त्म करना चाहते हैं। उन्होंने माइक बाहर निकाल दिया और इंटरव्यू ख़त्म हो गया।'
अपनी राय बतायें