आप सांसद स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस गुरुवार को आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करने उनके घर नहीं जाएगी। न्यूज एजेंसी ने दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। अरविंद केजरीवाल ने बुधवार देर रात एक्स पर लिखा था कि दिल्ली पुलिस गुरुवार को उनके "बुजुर्ग और बीमार" माता-पिता से पूछताछ करेगी। इसके अलावा केजरीवाल ने कुछ नहीं लिखा था।