कंगना रनौत फिर विवादों में हैं। किसानों के प्रदर्शन में शामिल वृद्ध महिला के बारे में ग़लत सूचना वाले ट्वीट को हटाने से शायद उन्हें लगा हो कि विवाद थम जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। लोग उन्हें ग़लत ट्वीट के लिए याद दिलाते गए तो कंगना भी उलझती गईं। पंजाबी सेलिब्रिटी दिलजीत सांझ ने भी जब उन्हें उनकी ग़लती बताई तो कंगना उनसे भी भिड़ पड़ीं। दोनों के बीच 'ट्विटर वार' शुरू हो गई। कंगना ने तो उनको 'पालतू' तक कह डाला। दिलजीत सांझ ने भी कह दिया कि 'दिमाग़ ठीक है न?'।
कंगना ने पालतू कहा तो दिलजीत बोले- हिरोइन गिरी निकल जाएगी?
- सोशल मीडिया
- |
- 4 Dec, 2020
कंगना रनौत फिर विवादों में हैं। पंजाबी सेलिब्रिटी दिलजीत सांझ और कंगना भिड़ गए। कंगना ने तो उनको 'पालतू' तक कह डाला। दिलजीत सांझ ने भी कह दिया कि 'आकर हमारी माँओं से बात तो कर सारी हिरोइन गिरी निकाल देंगी'।
