दुनिया के सबसे बड़े धनकुबेर एलन मस्क ने जैसे ही ट्विटर को खरीदा, अभिव्यक्ति की आज़ादी पर बहस छिड़ गई। ऐसा इसलिए कि एलन मस्क ही बार-बार ट्विटर पर अभिव्यक्ति की आज़ादी की बात उठाते रहे हैं।
मस्क ट्विटर के मॉडरेशन की आलोचना कर चुके हैं। खुद को स्वतंत्र अभिव्यक्ति के प्रति पूरी तरह समर्पित बताने वाले एलन मस्क ने कहा है कि ट्वीट्स को प्राथमिकता देने के लिए ट्विटर का एल्गोरिदम सार्वजनिक होना चाहिए और उन्होंने विज्ञापन देने वाले कॉर्पोरेट को बहुत अधिक तवज्जो देने की आलोचना की। एलन मस्क ने ही ट्वीट किया है, 'मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे, क्योंकि फ्री स्पीच का यही मतलब है।'
I hope that even my worst critics remain on Twitter, because that is what free speech means
— Elon Musk (@elonmusk) April 25, 2022
उनका यह ट्वीट तब आया है जब ट्विटर पर 'लीविंग ट्विटर' हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। इसमें लोग आशंका जता रहे हैं कि अब पहले जैसा ट्विटर नहीं रहेगा और एक व्यक्ति का इस पर एकाधिकार होगा।
ट्विटर पर इसकी बहस इसलिए तेज हो गई है कि मस्क ने सोमवार को ट्विटर को 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदने का सौदा किया है। ट्विटर के यूज़रों में करोड़ों लोग हैं और इसमें वैश्विक नेता से लेकर दुनिया भर के बड़े-बड़े उद्योगपति, वैज्ञानिक आदि शामिल हैं। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नियंत्रण अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के हाथ में होगा।
मस्क ने एक बयान में कहा, 'स्वतंत्र अभिव्यक्ति एक सुचारू लोकतंत्र का आधार है, और ट्विटर डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां मानवता के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर बहस होती है।'
🚀💫♥️ Yesss!!! ♥️💫🚀 pic.twitter.com/0T9HzUHuh6
— Elon Musk (@elonmusk) April 25, 2022
मस्क के इस विचार से कई लोग सहमत हैं तो कई लोगों ने कुछ अंदेशा भी जताया है। जॉर्ज मॉबिओट ने ट्वीट किया है, 'एलन मस्क ने अपनी खुद की स्वतंत्रता को बढ़ाया है- सत्ता चलाने और अपनी छवि में ही दुनिया को गढ़ने के लिए। क्या वह किसी और की वृद्धि करेंगे? एक सामान्य नियम के रूप में, अरबपति हमारी क़ीमत पर ताक़त हासिल करते हैं।'
Elon Musk has enhanced his own freedom - to wield power and shape the world in his own image.
— George Monbiot (@GeorgeMonbiot) April 26, 2022
Will he enhance anyone else's?
As a general rule, billionaires gain power at our expense.
elon musk spending $43 billion to stop getting bullied on twitter when he could’ve simply been less annoying is insane
— first-mate prance (@bocxtop) April 25, 2022
बहरहाल, मस्क की तारीफ़ करने वालों की तादाद कम नहीं है। माइके नाम के यूज़र ने एक तसवीर ट्वीट करते हुए लिखा है, 'एलन मस्क ने आख़िरकार ब्लू बर्ड (ट्विटर) को आज़ाद कर दिया।'
Elon Musk has finally set the blue bird free: pic.twitter.com/LXjzYCS2ZU
— Mikey (@MikeDulaimi) April 25, 2022
Twitter is important for free speech and Elon Musk’s buying it is a win for this critical right.
— Johnna Crider (@JohnnaCrider1) April 25, 2022
Most billionaires buy yachts and farmland or whatever. @elonmusk puts his money toward helping humanity.
And it is greatly appreciated.
Excited for the positive changes.
Elon’s goal of creating a platform that is “maximally trusted and broadly inclusive” is the right one. This is also @paraga’s goal, and why I chose him. Thank you both for getting the company out of an impossible situation. This is the right path...I believe it with all my heart.
— jack⚡️ (@jack) April 26, 2022
मस्क के क़दम से अरबपतियों द्वारा प्रभावशाली मीडिया प्लेटफॉर्म का नियंत्रण अपने हाथ में लेने की परंपरा जारी है। पहले भी कई बड़े अरबपतियों ने बड़े-बड़े मीडिया हाउसों का अधिग्रहण किया है। इसमें अमेरिका में रूपर्ट मर्डोक का 1976 में न्यूयॉर्क पोस्ट का और 2007 में वॉल स्ट्रीट जर्नल का अधिग्रहण और जेफ बेजोस का 2013 में वाशिंगटन पोस्ट का अधिग्रहण शामिल है।
बता दें कि मस्क इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला और एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स के मुख्य कार्यकारी हैं। हालाँकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि वह ट्विटर पर कितना समय देंगे और किस हैसियत में काम करेंगे।
अपनी राय बतायें