दिल्ली पुलिस आज ट्विटर पर ट्रेंड करती रही। जहांगीरपुरी हिंसा मामले को लेकर लोगों ने ट्वीट किए और दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े किए। ये सवाल मुख्य तौर पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा दिल्ली पुलिस को दी गई धमकी, क़ानून व्यवस्था और कथित 'एकतरफ़ा कार्रवाई' को लेकर थे।
वीएचपी की धमकी के बाद ट्विटर पर क्यों ट्रेंड की दिल्ली पुलिस?
- सोशल मीडिया
- |
- 19 Apr, 2022
दिल्ली में जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस की आलोचना क्यों की जा रही है? जानिए ट्विटर पर यूज़रों ने दिल्ली पुलिस को लेकर कैसे-कैसे सवाल खड़े किए।

दरअसल, ट्विटर पर ये प्रतिक्रियाएँ तेज़ी से तब आईं जब यह ख़बर आई कि जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर बिना अनुमति शोभायात्रा निकालने वाले संगठन विश्व हिन्दू परिषद यानी वीएचपी ने धमकी दी है। उसने धमकाया था कि दिल्ली पुलिस ने अगर किसी कार्यकर्ता पर कार्रवाई की तो वे दिल्ली पुलिस के खिलाफ सीधे आंदोलन करेंगे।