तीरथ सिंह रावत को बीजेपी आलाकमान ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया तो इसलिए कि वे राज्य में कुछ बेहतर काम करेंगे लेकिन रावत ने कुर्सी पर बैठते ही विवादित बयानों की बौछार लगा दी है। रावत ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में पहले यह कहा कि फटी जींस पहनने वाली महिलाएं क्या संस्कार देंगी तो फिर ये कह दिया कि जब वे छात्र थे तो उनके इलाक़े की एक लड़की चंडीगढ़ से जब वापस आई तो उसके कपड़ों को देखकर लड़कों ने उसके पीछे भागना शुरू कर दिया।
तीरथ रावत: महिलाओं ने ट्विटर पर ट्रेंड कराया #Rippedjeans
- सोशल मीडिया
- |
- |
- 18 Mar, 2021
तीरथ सिंह रावत को बीजेपी आलाकमान ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया तो इसलिए कि वे राज्य में कुछ बेहतर काम करेंगे लेकिन रावत ने कुर्सी पर बैठते ही विवादित बयानों की बौछार लगा दी है।

तीरथ के इन बयानों को लेकर आम महिलाओं से लेकर सियासत में सक्रिय महिलाओं ने तीख़ी टिप्पणियां की, उन पर तंज कसे और #RippedJeansTwitter ट्रेंड करा दिया। साथ ही फटी जींस पहनी हुई फ़ोटो को भी पोस्ट किया है।