मुकेश अंबानी एंटीलिया मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के तबादले के बाद बीजेपी अब शिवसेना पर और हमलावर हो गई है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विस्फोटक कार मामले में गिरफ्तार किए गए सचिन वाजे से उद्धव ठाकरे के संबंध का आरोप लगाया है। फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाया है कि साल 2018 में ठाकरे ने उन्हें सचिन वाजे को मुंबई पुलिस में बहाल करने के लिए फ़ोन किया था, लेकिन उन्होंने क़ानूनी सलाह लेने के बाद सचिन वाजे को मुंबई पुलिस में बहाल करने से मना कर दिया था। फडणवीस के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है।
अंबानी केस: ठाकरे, सचिन वाजे में संबंध- फडणवीस
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 18 Mar, 2021

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुकेश अंबानी एंटीलिया विस्फोटक कार मामले में गिरफ्तार किए गए सचिन वाजे से उद्धव ठाकरे के संबंध का आरोप लगाया है।
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाते हुए कहा कि आख़िरकार उद्धव ठाकरे एक असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे की इतनी हिमायत क्यों कर रहे थे। फडणवीस ने साथ ही यह भी कहा कि सचिन वाजे और परमबीर सिंह एक छोटे मोहरे हैं, इनके पीछे कोई बड़ा आका है जिसने देश के सबसे बड़े क़ारोबारी के घर के बाहर कार में विस्फोटक रखवाने का काम किया है। फडणवीस का यह भी कहना है कि परमबीर सिंह और सचिन वाजे को इस केस के लिए सिर्फ़ इस्तेमाल किया गया है।