ट्विटर ब्लू टिक ने बड़ों-बड़ों को उलझन में डाल दिया। उन्हें भी, जो कहते हैं 'हम जहाँ खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरू होती हैं'। ट्विटर की ब्लू टिक की हाल की हरकतों को लेकर 'बीग बी' यानी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी स्तब्ध हैं। उन्होंने देसी अंदाज़ में ट्विटर की इन हरकतों पर सवाल उठाए हैं।