विपक्षी एकता के मिशन पर कोलकाता पहुंचे नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव की बैठक बेहद सफल रही। बैठक के बाद नीतीश और ममता ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को संबोधित किया। ममता ने कहा कि हम सब एकजुट हैं। कहीं कोई मसला नहीं है। मैंने नीतीश जी से अनुरोध किया है कि विपक्षी एकता की बैठक बिहार से हो। क्योंकि वहीं से जयप्रकाश नारायण जी ने अपना आंदोलन शुरू किया था। बिहार में बैठक के बाद हम लोग तय करेंगे कि हमें आगे कैसे बढ़ना है। लेकिन उससे पहले हमें यह संदेश देना चाहिए कि हम एकजुट हैं। मैंने पहले भी इसके बारे में कहा है कि मुझे विपक्षी एकता को लेकर कोई आपत्ति नहीं है। मैं चाहती हूं कि बीजेपी जीरो हो जाए, जो मीडिया के समर्थन से हीरो बन गए हैं।
विपक्षी एकताः ममता ने कहा- हम सब साथ, बिहार में बैठक से हो शुरुआत
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
कोलकाता में जेडीयू नेता नीतीश कुमार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की टीएमसी चीफ ममता बनर्जी के साथ विपक्षी एकता पर बैठक कामयाब रही। नीतीश अब लखनऊ जा रहे हैं, जहां शाम को अखिलेश से बात होगी। हाल ही में नीतीश ने कांग्रेस नेताओं से बात की थी। नीतीश इस समय विपक्षी एकता की धुरी बन गए हैं।
