केंद्रीय एजेंसियों के छापों से इस समय समूचा विपक्ष परेशान है, आज सोमवार 24 अप्रैल को उसकी आंच तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके तक पहुंच गई। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को भी केंद्रीय एजेंसियों ने इसी तरह छापे मारकर घेरने की शुरुआत की थी। आयकर विभाग ने सोमवार की सुबह तमिलनाडु में जी-स्क्वायर रिलेशंस के परिसरों में छापेमारी की। जी स्क्वायर तमिलनाडु की बड़ी रियल एस्टेट कंपनी है। कंपनी कथित तौर पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनके परिवार के सदस्यों से जुड़ी मानी जाती है। आयकर अधिकारी स्टालिन के दामाद सबरीसन के ऑडिटर के आवास में भी  तलाशी ले रहे हैं।