क्या अब भी ऐसे लोग होंगे जो यह मानते हों कि '2000 के नोट में जीपीएस चिप' है? या सवाल यह हो कि क्या 2000 के नोट में जीपीएस चिप है? तो इसका जवाब क्या कोई 'हाँ' दे सकता है?
'2000 के नोट में जीपीएस चिप' ट्विटर पर फिर से वायरल क्यों?
- सोशल मीडिया
- |
- |
- 12 Jun, 2022
'कौन बनेगा करोड़पति' के प्रोमो में एक सवाल ने ट्विटर यूजरों को फिर से '2000 के नोट में जीपीएस चिप' का मुद्दा पकड़ा दिया है! जानिए, लोगों ने कैसी-कैसी टिप्पणी की और कौन रहा निशाने पर।

संभव है कि ऐसा हो। ऐसा इसलिए कि जब क़रीब छह साल पहले 2016 में नोटबंदी की घोषणा की गई थी और जब 500 के साथ ही 2000 के नये नोट आए थे तब कुछ टीवी चैनलों ने इस पर ख़बरें दिखाई थीं। विशेष रिपोर्टें तैयार कर लाखों-करोड़ों दर्शकों के सामने विस्तार से यह समझाया गया था कि कैसे 2000 रुपये के नोट में जीपीएस चिप लगी है, कैसे यह सिग्नल सैटेलाइट को भेजेगी और कैसे मनी लाउंड्रिंग करने वाले लोग इसकी वजह से पकड़े जाएँगे! पर वह सब फर्जी ख़बरें थीं। लेकिन इन्हीं फर्जी ख़बरों के असर को 'कौन बनेगा करोड़पति' के प्रोमो में प्रमुखता से दिखाया गया है। सोनी टीवी ने इसे ट्वीट किया है।