पता नहीं, यह कोई शुभ लक्षण है या अशुभ लेकिन आजकल तोताराम अचानक गीत-संगीतमय होने लगा है। बात-बात में ठुमकता है, गुनगुनाता है। 'आज मैं ऊपर आसमाँ नीचे' जैसी हालत हो रही बन्दे की। दो दिन पहले 'ईलू-ईलू' पर फुदक रहा था तो आज-

डेढ़ महीने से भारत चीन सीमा तनाव चल रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी कई बार चीन की यात्रा कर चुके हैं। पढ़िए इस पर व्यंग्य।
'प्यार में अक्सर ऐसा ही होता है।बात बिना बात का फ़साना बन जाता है'
गाता हुआ प्रकट हुआ।
हमने कहा- तुझे प्यार-मोहब्बत सूझ रहा है और उधर स्पष्ट बहुमत वाली लोकप्रिय सरकार को जवाब नहीं सूझ रहा है। मोदी जी न तो 'मन की बात' में चीन के बारे में कुछ बोले और उससे पहले सर्वदलीय मीटिंग में भी कह गए कि कोई किसी की सीमा में नहीं घुसा। चीन ने उस वक्तव्य का फ़ायदा उठा लिया और कहने लगा कि हम तो किसी की सीमा में नहीं गए। भारतीय सैनिक हमारी तरफ़ आ गए तो झड़प हो गई।