पता नहीं, यह कोई शुभ लक्षण है या अशुभ लेकिन आजकल तोताराम अचानक गीत-संगीतमय होने लगा है। बात-बात में ठुमकता है, गुनगुनाता है। 'आज मैं ऊपर आसमाँ नीचे' जैसी हालत हो रही बन्दे की। दो दिन पहले 'ईलू-ईलू' पर फुदक रहा था तो आज-