loader

दिमाग में आया- क्या कुमार विश्वास इन सज्जन का असली नाम है!

हम धर्मनिरपेक्षों की समस्या यह है कि हमें देश की असली समस्याओं की पहचान नहीं है। देश की एक अत्यंत गंभीर समस्या 'लव जिहाद ' है, इसे हम आज तक समझ नहीं पाए। हम इस बात से जरा भी विचलित नहीं हुए कि शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी ने जहीर इक़बाल से शादी कर ली है। हमने सोचा कि कर ली होगी। ये दो वयस्कों का फ़ैसला है, इस ख़बर पर नज़र पड़ गई तो उसे पढ़ा और आगे बढ़ गए। हमें इस तरह का ख्याल आया ही नहीं, आ ही नहीं सकता है कि अगर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बेटी को बचपन से रामायण और महाभारत सुनाई होती तो ऐसी नौबत नहीं आती और शत्रुघ्न सिन्हा की 'श्री लक्ष्मी' को कोई और यानी कोई मुसलमान नहीं उठा ले जाता! इस तरह की सोच रखने के लिए हमें भी कुमार विश्वास होना पड़ता और वह हम हो नहीं सकते थे। इतनी 'काबिलियत' हासिल करना कोई आसान काम है! 

हमारे दिमाग में तो आज से पहले यह ख्याल तक नहीं आया कि क्या कुमार विश्वास इन सज्जन का असली नाम है? आया तब भी सोचा कि है तो भी ठीक है और नहीं है तो भी ठीक है! हमें इससे क्या लेना-देना! नाम कुछ और भी होता, तब भी करते तो यही, जो कर रहे हैं! हमें तो इनकी कविता में भी कभी दिलचस्पी नहीं रही। खाने- कमाने के लिए सब कुछ न कुछ करते हैं, ये भी कर रहे होंगे! और जब कविता करने के साथ ये कथा भी बांचने लगे तो लगा कि शायद कवि सम्मेलनों की कमाई से इनका घर नहीं चल पाता होगा तो बेचारे अतिरिक्त कमाई के लिए यह धंधा भी करने लगे होंगे! करें।

ताज़ा ख़बरें
इसी तरह जब सैफ अली ख़ान और करीना कपूर ने विवाह किया था तो भी हमें समस्या नहीं हुई थी और जब उन्होंने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा तो भी समस्या नहीं हुई। हम क्यों ऐसी चिंताएं पालें? हमने अगर एक मिनट के लिए अगर सोचा भी होगा तो यही सोचा होगा कि यह उनका अपना मामला है, वे जानें। अक्ल का सारा ठेका हमने नहीं ले रखा है। हम मोदी जी तो नहीं हैं और इसका ग़म भी नहीं है कि नहीं हैं बल्कि खुशी है कि नहीं हैं।आज सोचते हैं कि अगर मोदी जी भी संयोग से किसी बच्चे के पिता हुए होते तो वह भी अपने बेटे या बेटी का नाम मुसलमानों को चिढ़ाने के लिए नहीं रखते। निश्चित रूप से घटियापन का लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है मगर अभी यहाँ तक नहीं पहुंचा है। मोदी जी के जिगरी अमित शाह तक ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कितना प्यारा नाम रखा है अपनी संतान का- जय। और देखिए उसने क्रिकेट के क्षेत्र को कितनी जल्दी बिना कुछ किए 'जय' कर लिया। आज वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष भी है और एशियाई क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष भी!

तो हमारी समस्या यह है कि हमें नहीं मालूम कि आज देश की असली समस्या 'लव जिहाद' हो चुकी है, हर मस्जिद के नीचे मंदिर होना बन चुकी है। धर्मांतरण मुख्य समस्या है। मुसलमानों के बच्चे कहां पढ़ते हैं, क्या पढ़ते हैं, क्या खाते हैं, क्या पीते हैं, क्या पहनते हैं, कौन-सा त्योहार कैसे मनाते हैं, झटका मीट खाते हैं या हलाल, ये समस्या है। जैसे बहुत से हिंदू शाकाहारी हैं और बहुत से मांसाहारी हैं, यह किसी की भी समस्या नहीं है।

हम तो इतने 'गये-बीते' हैं कि आज भी भयंकर बेरोजगारी और महंगाई को समस्या मानते हैं। दिनों-दिन बढ़ती लूट से फिक्रमंद रहते हैं। हम इतने 'उथले' हैं कि उत्पादन में निरंतर आती कमी को असली समस्या मानते हैं, देश की संपत्ति को चंद हाथों में लुटा देने को समस्या मानते हैं।
हम इतने 'नीच' हैं कि जिस रुपए की क़ीमत डॉलर के मुक़ाबले घटते जाने पर मोदी जी प्रधानमंत्री बनने से पहले इतना स्यापा किया करते थे, हम आज भी इससे दुखी हैं। हमें चिंता होती है कि दिनभर में लोग मज़दूरी करने के बाद भी तीन सौ रुपए भी कमा नहीं पा रहे हैं और वे कैसे इसमें गुजारा करते हैं? और क्यों देश तथाकथित मज़बूत हाथों में होते हुए भी उम्मीद से बिलकुल खाली है। लोग इस स्थिति में क्यों आ गए हैं कि घर का सोना गिरवी रखने के बाद उसे छुड़ा नहीं पा रहे हैं! किसानों की आत्महत्या आज भी हमें विचलित करती है। ऐसी क्या मुसीबत आ गई है कि आज देश के दूसरे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय को मेहनत- मजदूरी करने के बावजूद जीने नहीं दिया जा रहा है? उनके घरों पर बुलडोजर चलाना गौरव की बात क्यों मानी जा रही है और बुलडोजर बाबा कहलवाना गर्व की बात किसी के लिए कैसे हो सकती है!
व्यंग्य से और

हम बेवकूफ हैं और माफ़ करें, बेवकूफ़ ही रहना चाहते हैं। हमें देश की समस्याओं की जड़ में मुगल शासक या गांधी और नेहरू नहीं दिखाई देते। किसी रेलवे स्टेशन का नाम मुगलसराय हो या किसी शहर का नाम इलाहाबाद हो, हमें इससे न कभी समस्या थी, न होगी कभी। जमाना चाहे जितना 'आगे' बढ़ जाए, कुमार विश्वास चाहे कितने ही लोकप्रिय हो जाएँ, अरबपति- खरबपति हो जाएं, कल भारत के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति भी हो जाएं तो भी हमें उनसे न ईर्ष्या होगी, न डर लगेगा। हमने बेवकूफ बने रहना स्वीकार किया है। हमारा सीना बेशक छप्पन इंची नहीं है मगर जितना भी है, किसी के सीने के इंच नहीं नापता फिरता। हम बेवकूफ़ हैं और बेवकूफ़ ही रहना चाहते हैं। हमें मुस्लिम मोहल्ले से तिरंगा यात्रा नहीं निकालनी। हम चूँकि बेवकूफ हैं, हमें किसी मस्जिद के आगे न डीजे बजाना है, न भगवा फहराना है। हमें गर्व से कहो हिंदू नहीं कहना है, मोदी -मोदी नहीं कहना है, तो नहीं ही कहना है। अपनी बेवकूफी में हमें मस्त रहना है। मार दिये जाने के ख़तरे के बीच ज़िंदा रहने की कोशिश करना है। हमें न मोदी बनना है, न योगी और न कुमार विश्वास। इनकी सफलता, इनकी लोकप्रियता इन्हें मुबारक। इनकी नफ़रत इन्हें मुबारक। हमें इनसे कुछ नहीं सीखना है और अगर ऐसा होना, बेवकूफ होना है तो हमारा नारा है- गर्व से कहो- हम बेवकूफ हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
विष्णु नागर
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

व्यंग्य से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें