डोनाल्ड ट्रंप जी दुबारा अमेरिका के राष्ट्रपति क्या बनने जा रहे हैं, अकड़ के भुट्टा हुए जा रहे हैं। सुना है कि 20 जनवरी को शपथग्रहण समारोह में हमारे प्रधान जी की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बुला रहे हैं, जबकि बेचारे ने वाशिंगटन जाने के लिए 20 जनवरी के आसपास की सभी तारीखें आज तक खाली रखी हैं। सोचा था, मेरा जिगरी यार है, किसी और को बुलाए न बुलाए, मुझे तो ज़रूर बुलाएगा। इसी प्रत्याशा में बढ़िया सा सूट सिलवा रखा था और बधाई देनेवालों में हमारे प्रधान जी बहुत आगे थे।