जिसे हिंदुओं का देश कहा जाता है, वहां हिंदू का सोना आजकल उसका सबसे मुश्किल हो गया है! जबसे मोदी जी आए हैं, बेचारे हिंदुओं को ज़रूरत से ज़्यादा जागना पड़ रहा है। 'जागो हिन्दू' सुबह से देर रात तक जारी रहता है। कैसी ट्रेजेडी है नीच कि आज हिंदू ही हिंदू को सोने नहीं दे रहा है। दिनभर का थका - मांदा हिंदू बेचारा जैसे ही सोने के लिए जाता है, कोई न कोई संघी, कोई न कोई भाजपाई, कोई न कोई योगी, कोई न कोई यति आ टपकता है। कहता है, ओ हिंदू भाइयो, ओ हिंदू माइयो, ओ हिंदू बहनो, जागो। सोने देते नहीं और कहते हैं, जागो! कोई सोएगा, तभी तो जागेगा! सतत जागरण की अवस्था में जो रहेगा, वह कैसे जागेगा! वह जागा हुआ होकर भी सोता रहेगा। इन्हें इससे मतलब नहीं। इनका एक ही नारा है, एक ही उद्देश्य है, हिंदू जागो!
हिंदुओं को जगानेवाले दिल्ली में सो जाते हैं!
- व्यंग्य
- |
- |
- 27 Oct, 2024

अभी माननीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह जी बिहार के चार मुस्लिम बहुल जिलों में हिंदू जागरण करने गए थे। पांच दिन वहां के हिंदुओं को गिरिराज जी ने अकेले दम पर जगाये रखा...। पर अब वह क्या कर रहे हैं?
हिंदू जाग- जागकर इतना तंग आ चुका है कि वह पहली फुरसत में अमेरिका भाग जाना चाहता है। वह इतना उतावला है कि पिछले एक साल में 90 हजार से अधिक हिन्दू इत्यादि मैक्सिको या कनाडा के रास्ते अमेरिका में घुसपैठ की कोशिश करते पकड़े गए। आपको यह जानकर खुशी होगी कि इनमें पचास प्रतिशत से ज्यादा उसी राज्य के थे, जिसे मॉडल बताकर भारत पर चुनावी विजय पाई गई थी। बॉर्डर पर जाकर ये ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि अमेरिकी सुरक्षाकर्मी सो जाएं और ये आराम से अंदर घुस जाएं। यहां हिंदुओं को जगाना पड़ता है, वहां अमेरिकी बिना जगाए, जागते रहते हैं। यह भारत और अमेरिका में मूल अंतर है!