राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होना है। विधानसभा में विधायकों की संख्या के हिसाब से देखे तो जो समीकरणों बैठ रहे हैं उसके मुताबिक भाजपा दो और कांग्रेस एक सीट पर चुनाव जीत सकती है। यहां से सोनिया गांधी ने अपना नामांकन दाखिल किया है। माना जा रहा है कि उनकी जीत पक्की है।
सोनिया गांधी के नामांकन दाखिल करने के बाद राजस्थान की राजनीति में अंदर ही अंदर जोड़-तोड़ का खेल शुरु होने की बात कही जा रही है। खबर है कि राजस्थान कांग्रेस में अंदर ही अंदर मेल-मुलाकातों का दौर चल रहा है।