क्या पश्चिम बंगाल और पंजाब की तरह ही उत्तर प्रदेश में भी इंडिया गठबंधन के साथी दल अलग-अलग ही चुनाव लड़ेंगे? पहले तो जयंत चौधरी का आरएलडी एनडीए में चला गया और अभी तक कांग्रेस और सपा के बीच में सीट बँटवारा नहीं हो पाया है। अब तो अखिलेश यादव ने सीधा-सीधा कह दिया है कि जब तक सीट बँटवारा नहीं हो जाता तब तक वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल नहीं होंगे। दोनों दलों के बीच सीट बँटवारे को लेकर इतना गंभीर मसला है कि अभी तक यह सुलझ नहीं पाया है।