राजनीति में आगे बढ़ने के लिए धैर्य होना बहुत ज़रूरी है क्योंकि लाल बत्ती की गाड़ियां, सलाम ठोकते सरकारी अफ़सर और नेता की गाड़ी के पीछे दौड़ लगाते कार्यकर्ताओं की भीड़ किसी भी आम आदमी को बहुत आकर्षित करती है लेकिन इस फ़ील्ड में जोख़िम बहुत ज़्यादा है। आपको हर कदम फूंक-फूंक कर रखना पड़ता है और सियासी महत्वाकांक्षाओं के घोड़ों की भी लगाम खींचकर रखनी होती है क्योंकि एक छोटी सी चूक भी सियासी करियर ख़राब कर सकती है।
राजस्थान: बग़ावत से क्या हासिल हुआ सचिन पायलट को?
- राजस्थान
- |
- |
- 13 Jul, 2020

ऐसा लगता है कि पायलट थोड़ा जल्दबाजी कर गए हैं क्योंकि ऐसा नहीं दिखाई देता कि उनकी बग़ावत के कारण गहलोत सरकार गिर जाएगी।
यहां इशारा राजस्थान में सियासी भूचाल खड़ा करने वाले प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की ओर है। पायलट प्रदेश कांग्रेस के मुखिया हैं, राज्य की सरकार में उप मुख्यमत्री हैं, केद्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं और उम्र है सिर्फ़ 43 साल। यानी उनके पास काफी समय है अपने लक्ष्य को पाने के लिए यानी राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने के लिए।