राजस्थान कांग्रेस में बीते साल अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुट के बीच मचे घमासान के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के दो कथित ऑडियो टेप सामने आए थे। राजस्थान पुलिस ने इस मामले में शेखावत से पूछताछ भी की थी। अब जयपुर की चीफ़ मेट्रोपोलिटिन मजिस्ट्रेट की अदालत ने बुधवार को निर्देश दिया है कि शेखावत और संजय जैन की आवाज़ का सैंपल लिया जाए। अदालत ने यह निर्देश अतिरिक्त मुख्य नायायिक मजिस्ट्रेट को दिया है।
ऑडियो टेप मामला- गजेंद्र शेखावत की आवाज़ का सैंपल लिया जाए: कोर्ट
- राजस्थान
- |
- 8 Jul, 2021
कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि कथित ऑडियो टेप में गजेंद्र सिंह शेखावत, भंवर लाल शर्मा और बीजेपी नेता संजय जैन के बीच बातचीत हो रही है।

कांग्रेस ने तब आरोप लगाया था कि कथित ऑडियो टेप में गजेंद्र सिंह शेखावत, भंवर लाल शर्मा और बीजेपी नेता संजय जैन के बीच बातचीत हो रही है और बातचीत के दौरान पैसे के लेन-देन को लेकर और विधायकों की ख़रीद-फरोख़्त कर गहलोत सरकार को गिराने की साज़िश रची जा रही है।
कांग्रेस ने गजेंद्र सिंह शेखावत के इस्तीफ़े की मांग की थी और कहा था कि यह इसलिए ज़रूरी है कि वह लीक हुए ऑडियो टेप की जांच को प्रभावित न कर सकें। हालांकि कांग्रेस के आरोप पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा था कि वह किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं और ऑडियो टेप में उनकी आवाज़ नहीं है।