loader

धारीवाल का माकन पर निशाना- 'गहलोत को हटाने की साज़िश'

राजस्थान के कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने आज केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन पर जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि वह सचिन पायलट को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने का खुलकर विरोध किया और कहा कि 'गद्दारी करने वालों' के अलावा जिसे भी सोनिया गांधी सीएम बनाएँगी वह स्वीकार होगा। धारीवाल ने कहा, 'यह 100% सीएम को हटाने की साजिश थी और प्रभारी महासचिव इसका हिस्सा थे। मैं किसी और की बात नहीं कर रहा हूँ, खड़गे पर कोई आरोप नहीं बल्कि प्रभारी महासचिव पर है।'

अशोक गहलोत के वफादार माने जाने वाले शांति धारीवाल ने कहा, 'वह पायलट के लिए प्रचार कर रहे हैं और उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। लोग गुस्से में थे और उन्होंने मुझे फोन किया।'

ताज़ा ख़बरें

उन्होंने आगे कहा, 'विधायकों ने मुझसे अपनी आवाज़ सुनने को कहा। तीन घंटे तक उनकी बात सुनी मैंने। उनके रोष को सुना। वे क्या चाहते हैं, ये सुना। वे चाहते हैं कि 102 विधायकों में से किसी को सीएम बनाया जाए जो 34 दिनों के लिए कांग्रेस के साथ जुटे रहे।' 

एक दिन पहले ही शांति धारीवाल के घर पर ही गहलोत गुट के विधायकों और मंत्रियों की बैठक हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार कल रात को शांति धारीवाल के घर पर पचास से ज़्यादा विधायक और मंत्री जुटे थे। 

शांति धारीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वह कहते सुने जा सकते हैं कि जिस षडयंत्र के तहत पंजाब खोया गया उसी के तहत राजस्थान भी खोने जा रहे हैं।

राजस्थान से और ख़बरें

समझा जाता है कि इस वीडियो में शांति धारावील राजस्थान के मौजूदा संकट के संदर्भ में बोल रहे हैं। हालाँकि, यह वीडियो कब का है, इसके बारे में साफ़ तौर पर नहीं कहा जा सकता है। वीडियो की सत्यता की पुष्टि भी आधिकारिक तौर पर नहीं की गई है। लेकिन सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में पत्रकार हमजा ख़ान ने ट्वीट किया है, "शांति धारीवाल का कहना है कि एक 'साजिश' (पायलट को सीएम के रूप में नियुक्त करने के लिए) के कारण राजस्थान में पंजाब की पुनरावृत्ति हो सकती है। इस बात से नाराज़ हैं कि गहलोत अभी दो पदों पर भी नहीं हैं तो आलाकमान उनका इस्तीफा क्यों मांग रहा है।'

उस वीडियो में उनको यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ' आपने कहा कि गहलोत के पास दो पद हैं। हाईकमान में बैठे लोग यह बता दें कि उनके पास आज कौन से दो पद हैं, जो इस्तीफा मांग रहे हैं। अभी कुल मिलाकर उनके पास सिर्फ मुख्यमंत्री पद है। जब दूसरा पद मिल जाए, तब इस्तीफा देने की बात उठेगी, आज क्या बात उठ गई कि आप इस्तीफा मांगने को तैयार हो। ये सारा षड्यंत्र था, इसी षड्यंत्र के तहत पंजाब खोया। उसी षडयंत्र के तहत राजस्थान भी खोने जा रहे हैं। अगर हम लोग संभल जाएँ, तो राजस्थान बचेगा, नहीं तो नहीं बचेगा।'

सम्बंधित खबरें

बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस के पर्यवेक्षक अजय माकन ने धारीवाल के घर हुई बैठक को अनुशासनहीनता माना है। माकन ने कहा है कि कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन इसके समानांतर धारीवाल अपने घर पर बैठक कर रहे थे। उन्होंने धारीवाल पर कार्रवाई के भी संकेत दिए थे। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजस्थान से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें