उत्तर प्रदेश के औरैया में नाबालिग दलित छात्र की मौत के बाद जबरदस्त बवाल हुआ है। परिजनों के मुताबिक़, नाबालिग छात्र की मौत स्कूल के शिक्षक की पिटाई से हुई है। छात्र की मौत से भड़के लोगों ने सोमवार शाम को औरैया में प्रदर्शन किया और पुलिस के वाहनों में भी आग लगा दी।
औरैया: शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत, बवाल
- उत्तर प्रदेश
- |
- 27 Sep, 2022
औरैया में दलित छात्र को क्यों पीटा गया। यह पूरा मामला क्या है और पुलिस का इस मामले में क्या कहना है?

आरोपी शिक्षक के खिलाफ आईपीसी की तमाम धाराओं और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वह फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुटी है।
औरैया की पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि दलित छात्र स्थानीय आदर्श इंटर कॉलेज में दसवीं का छात्र था। स्थानीय निवासी राजू सिंह दोहरे ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 7 सितंबर, 2022 को स्कूल के सामाजिक विज्ञान के शिक्षक अश्विनी सिंह के द्वारा परीक्षा में गलत उत्तर लिखने की वजह से उनके बेटे निखित दोहरे को मारा-पीटा गया और इस वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद से ही वह अपने बेटे का इलाज करा रहे थे। छात्र की उम्र 15 साल थी।