रघुकुल रीति सदा चलि आई।
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) July 4, 2024
प्राण जाई पर बचन न जाई।।
(श्रीरामचरितमानस)
राजस्थान में भजनलाल शर्मा मंत्रिमंडल से इस्तीफा के बाद किरोड़ीलाल मीणा ने रामचरित मानस से एक मशहूर चौपाई कोट की है। उनका ट्वीट ऊपर है। जिसमें वो कह रहे हैं कि वचन निभाया है। मीणा ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि इस्तीफे के कारण ही वह मुख्यमंत्री भजन लाल की कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हुए क्योंकि उनके पास "कोई नैतिक अधिकार नहीं" था। मीणा के पास कृषि विभाग है। उनका इस्तीफा मंजूर होने की अभी कोई सूचना नहीं है। कहा जा रहा है कि मीणा ने इस्तीफा दस दिनों पहले दिया था लेकिन सार्वजनिक अब किया गया।