राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की POCSO (बच्चों से यौन अपराधों करने वालों के खिलाफ कानून) अदालत ने पिछले साल एक नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार करने और उसे कोयला भट्टी में जिंदा जलाने के मामले में सोमवार को दो भाइयों को मौत की सजा सुनाई। जज अनिल गुप्ता ने इसे रेयर ऑफ द रेयरेस्ट केस बताया।