loader
राहुल गांधी

राहुल गांधी हाथरस जाएंगे, योगी सरकार की कमियां सामने आ रही हैं

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी हाथरस जाने वाले हैं। वो वहां भगदड़ से प्रभावित परिवारों से बातचीत करने की योजना बना रहे हैं। यह एक अफसोसनाक घटना है। मंगलवार को हाथरस के रतिभानपुर में एक सत्संग में भगदड़ मचने से 123 लोगों की मौत हो गई थी। घटना का गुरुवार को तीसरा दिन है लेकिन न तो वो कथित बाबा और न ही अन्य आरोपी इस मामले में पकड़े गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना की न्यायिक जांच और साजिश तलाशने की घोषणा कर दी है। लेकिन मुख्यमंत्री ने हाथरस में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने से हुई मौतों और एम्बुलेंस के न होने पर कुछ नहीं कहा। न्यायिक जांच की घोषणा कर पूरे मामले को निपटा दिया गया है।

हाथरस में भगदड़ से मौतों की जब सूचना आई तो उस समय प्रधानमंत्री लोकसभा में भाषण दे रहे थे। करीब दो घंटे बाद उन्होंने हाथरस घटना की सूचना दी और संसद ने फौरन ही मौन रखकर शोक जताया। इस घटना ने यूपी सरकार की स्वास्थ्य अव्यवस्था की पोल फौरन ही खोल दी। मंगलवार रात को ही सोशल मीडिया पर वीडियो आने लगे, जिसमें लोग कह रहे थे कि अस्पताल में एक ही डॉक्टर है, स्टाफ नदारद है। एम्बुलेंस का पता नहीं। यानी तमाम मौतें वक्त पर इलाज न मिलने की वजह से हुईं।
ताजा ख़बरें

जांच के नाम पर धूल झोंकी जा रही है

आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि "भगदड़ की जांच के लिए गठित पैनल सिर्फ दिखावा है। ऐसे हादसों के लिए कितनी समितियां गठित की गई हैं? हम सभी जानते हैं कि 2 दिनों के बाद इस मामले पर कोई चर्चा नहीं होगी। यह देश हादसों का देश बन गया है... क्या शहर के स्थानीय प्रशासन को भीड़ की जानकारी नहीं थी?" उन्होंने कहा, ''यह सब सिर्फ दिखावा है।'' मनोज झा के आरोप हाथरस की स्थानीय जनता द्वारा लगाए गए आरोपों से मेल खाते हैं। वहां के लोगों का कहना है कि अगर समय पर इलाज मिला होता तो काफी लोग बचाए जा सकते थे। लेकिन मुख्यमंत्री योगी ने स्वास्थ्य चरमराने के मुद्दे पर मौन साध लिया।

साजिश या भारी भीड़ है घटना की वजहः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की न्यायिक जांच का ऐलान करते हुए कहा था कि इसमें साजिश का भी पता लगाया जाएगा। घटनास्थल पर मौजूद असंख्य लोग और यूपी पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल के बयान को यूपी सरकार कोई तवज्जो नहीं दे रही है। कार्यक्रम स्थल पर ड्यूटी पर मौजूद उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही शीला मौर्य ने घटना के लिए भीड़भाड़ को जिम्मेदार ठहराया।
यूपी पुलिस की कॉन्स्टेबल शीला मौर्य ने कहा-  "मुझे मंच के सामने तैनात किया गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वहां भारी भीड़ थी। लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। मैंने कई महिलाओं की मदद की लेकिन बाद में मैं भी गिर गई और मुझे चोटें आईं। समस्या यह थी कि वहां भारी भीड़ थी। सभी लोग एक साथ कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलने लगे।"

इस घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन बार-बार यही बता रहा है कि भोले बाबा के सत्संग में उसके अनुयायी उसके पैरों के आसपास की धूल जमा करना चाहते थे, जिससे भगदड़ मच गई। कार्यक्रम के आयोजकों ने 80,000 लोगों के एकत्र होने की अनुमति ली थी। हालाँकि, 2.5 लाख से अधिक लोग आये। यह बात भी बुधवार को सामने आई। घटना होने के फौरन बाद प्रशासन ने यह नहीं कहा कि इस धार्मिक कार्यक्रम की अनुमति ली गई थी। 

देश से और खबरें

इस बीच, उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को मैनपुरी में राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट में तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, भोले बाबा अपने आश्रम परिसर में नहीं मिले। कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अभी तक भोले बाबा को आरोपी नहीं बनाया गया है।

सरकार ने अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं दिया की इतनी मौतों के बावजूद एफआईआर में भोले बाबा का नाम क्यों नहीं है। अगर वो आरोपी नहीं है तो फिर पुलिस उसकी तलाश में मैनपुरी या अन्य जगहों पर उसे क्यों तलाश रही है। पुलिस बार-बार बयान दे रही है कि भोले बाबा की तलाश जारी है, लेकिन भोले बाबा का नाम एफआईआर में नहीं है। क्या किसी के इशारे पर उसे बचाया जा रहा है।


एक आधिकारिक बयान के अनुसार, जांच में पारदर्शिता के लिए जस्टिस (रिटायर्ड) ब्रृजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें