कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी हाथरस जाने वाले हैं। वो वहां भगदड़ से प्रभावित परिवारों से बातचीत करने की योजना बना रहे हैं। यह एक अफसोसनाक घटना है। मंगलवार को हाथरस के रतिभानपुर में एक सत्संग में भगदड़ मचने से 123 लोगों की मौत हो गई थी। घटना का गुरुवार को तीसरा दिन है लेकिन न तो वो कथित बाबा और न ही अन्य आरोपी इस मामले में पकड़े गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना की न्यायिक जांच और साजिश तलाशने की घोषणा कर दी है। लेकिन मुख्यमंत्री ने हाथरस में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने से हुई मौतों और एम्बुलेंस के न होने पर कुछ नहीं कहा। न्यायिक जांच की घोषणा कर पूरे मामले को निपटा दिया गया है।
राहुल गांधी हाथरस जाएंगे, योगी सरकार की कमियां सामने आ रही हैं
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हाथरस के गांव में भगदड़ का शिकार हुए परिवारों से मिलने जा रहे हैं। यह घोषणा पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की है। इस बीच हाथरस कांड में योगी आदित्यनाथ सरकार की तमाम कमियां सामने आ रही हैं। लेकिन उन पर पर्दा डाला जा रहा है।
