राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में दो केंद्रीय मंत्री, लोकसभा अध्यक्ष और राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष समेत 12 दिग्गज मैदान में हैं। दूसरे चरण की 13 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा और पहले चरण में कम वोटिंग के कारण इन सीटों पर मुकाबला अहम और दिलचस्प हो गया है। पीएम मोदी मंगलवार को खुद टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रैली करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र के अलावा हनुमान चालीसा, शोभा यात्रा का जिक्र किया। मोदी की नजर में यही बड़े चुनावी मुद्दे हैं।
लोकसभा चुनावः राजस्थान में दूसरे चरण में 8 सीटें हैं हॉट, मुकाबला कांटे का
- राजस्थान
- |
- 24 Apr, 2024
राजस्थान में पहले चरण में कम मतदान हुआ था। अब दूसरे चरण में 13 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग हैं। भाजपा पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर काफी दबाव है। इन 13 सीटों में 8 सीटें हॉट हैं, जहां कांटे का मुकाबला है। पीएम मोदी इन क्षेत्रों में चुनावी रैलियां करते घूम रहे हैं। कौन सी हैं वो 8 सीटें और वहां कौन दांव पर लगा है, जानिएः
