राजस्थान में दूसरे चरण का चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है। पहले चरण की 12 सीटों पर हुई वोटिंग के बाद जिस तरह का खबरें आ रही हैं उससे बीजेपी खेमे में घबराहट बढ़ गयी है। यहां तक कि फलोदी का सटटा बाजार भी कांग्रेस को चार से पांच सीटें देने लगा है।
यूं तो दूसरे चरण की 13 सीटों में से ज्यादातर में बीजेपी आरामदायक स्थिति में है लेकिन पहले चरण से खिलाफ बन रहे माहौल की आशंका का असर दूसरे चरण में हो सकता है। एक बात शीशे की तरह साफ है कि लगातार तीसरी बार बीजेपी को पूरी पच्चीस सीटें नहीं मिल रही है।