क्या राहुल गांधी का रायबरेली से चुनाव लड़ना एक मास्टर स्ट्रोक है या वह बीजेपी के जाल में फंस गये हैं? क्या उन्होंने बीजेपी को ही उलझा दिया है? कहा जा रहा था कि बीजेपी अमेठी में राहुल गांधी को चुनावी महाभारत में अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसाना चाहती है ताकि वह अमेठी तक उलझ कर रह जाएं। पूरा चुनाव राहुल गांधी बनाम स्मृति ईरानी हो जाए और मोदी को बाक़ी का पूरा मैदान खुलकर खेलने के लिए छोड़ दिया जाए। बीजेपी चाह रही थी कि अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ें ताकि मोदी को परिवारवाद का आरोप नये सिरे से लगाने का मौक़ा मिल जाए। मां सोनिया गांधी राजस्थान से राज्य सभा में और बेटा बेटी लोकसभा में। एक ही परिवार के तीन तीन सदस्य संसद में। कांग्रेस इस खेल को समझ रही थी।