पिछले हफ़्ते ही राजस्थान के अनूपगढ़ में एक रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वादा किया कि अगर पार्टी केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह 'युवा विरोधी' अग्निपथ योजना को खत्म कर देगी। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी नेता हनुमान बेनीवाल ने इस मुद्दे पर कई विरोध प्रदर्शन किए हैं और इस मुद्दे को अपने चुनावी भाषणों में उठाया है। तो सवाल है कि आख़िर विपक्षी नेताओं द्वारा इस मुद्दे के उठाए जाने का लोकसभा चुनाव में क्या असर हो सकता है?
अग्निवीर स्कीम क्या चुनावी मुद्दा होगी? जानें नागौर में आर्मी कोचिंग में क्या हालात
- राजस्थान
- |
- 15 Apr, 2024
अग्निवीर योजना को लेकर शुरू से सवाल उठते रहे हैं और इसका विरोध युवा तो कर ही रहे हैं, विपक्षी दल भी कर रहे हैं। तो सवाल है कि क्या इस लोकसभा चुनाव में यह कहीं मुद्दा बन पाएगा?

इस सवाल का जवाब सेना भर्ती की तैयारी कराने के लिए पहचाने जाने वाले राजस्थान में नागौर के कुचामन सिटी के हालात से अंदाजा लगाया जा सकता है। रिपोर्टें हैं कि सेना में भर्ती के लिए तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थान और हॉस्टल वीरान पड़े हैं। यहाँ कहा जा रहा है कि अग्निपथ योजना के बाद सेना की नौकरी के प्रति घटते आकर्षण का यह सबूत है।