राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस का उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या पर बयान आया है। राजस्थान के झुंझुनू में प्रांत प्रचारकों या स्थानीय प्रचारकों की तीन दिवसीय बैठक में उदयपुर हत्याकांड का ज़िक्र किया गया और मुसलमानों को संदेश दिया गया।
'उदयपुर हत्याकांड' पर जानिए आरएसएस ने मुसलमानों को क्या दिया संदेश
- राजस्थान
- |
- |
- 10 Jul, 2022
उदयपुर में दर्जी की निर्मम तरीक़े से हत्या पर संघ ने मुसलिमों को संदेश दिया है। जानिए, उसने मुसलमानों से क्या करने को कहा है।

शनिवार को ख़त्म हुई बैठक में आरएसएस ने हत्या की निंदा की और कहा कि मुसलिम समुदाय को इसका कड़ा विरोध करना चाहिए। संघ ने कहा कि 'उदयपुर में जो नृशंस हत्या हुई वह बेहद निंदनीय है। जितनी भर्त्सना हो वह कम है। देश में लोकतंत्र है। अगर किसी को कुछ पसंद नहीं है तो उन्हें उस पर लोकतांत्रिक तरीक़े से प्रतिक्रिया देनी चाहिए।'