राजस्थान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक निंबाराम को लेकर इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं। वज़ह यह है कि एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत लेने के एक मामले में निंबाराम के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया है। कांग्रेस ने मांग की है कि निंबाराम की गिरफ़्तारी की जानी चाहिए।
राजस्थान: 20 करोड़ की घूस मामले में संघ के प्रचारक निंबाराम पर केस दर्ज
- राजस्थान
- |
- 3 Jul, 2021
राजस्थान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक निंबाराम को लेकर इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं।

क्या है मामला?
जयपुर ग्रेटर नगर निगम में घर-घर से कचरा उठाने का काम बीवीजी इंडिया लिमिटेड नाम की कंपनी के पास है। आरोप है कि जयपुर की पूर्व मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर ने इस कंपनी के दो कर्मचारियों के साथ बातचीत में रिश्वत मांगी है और इस दौरान वहां निंबाराम भी मौजूद थे।
इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें कथित रूप से राजाराम गुर्जर को बीवीजी कंपनी के कर्मचारियों से 20 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगते हुए सुना जा सकता है। आरोप है कि कंपनी के 276 करोड़ रुपये के बकाये बिल को पास कराने के एवज में यह रिश्वत मांगी गई। इस वीडियो ने बीजेपी और संघ के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।
एसीबी के निदेशक बीएल सोनी का कहना है कि वे इस वीडियो की जांच कर रहे हैं और इस मामले में सौम्या गुर्जर की भूमिका की भी जांच कर रहे हैं।