प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने राजस्थान दौरे को चुनावी अंदाज में पूरा किया। हालांकि यह सरकारी कार्यक्रम था। उन्होंने नाथद्वारा में रोड शो किया, कांग्रेस पर यह कहते हुए हमला किया कि वहां तो मुख्यमंत्री की कुर्सी की लड़ाई चल रही है। यही नहीं उनके सरकारी कार्यक्रम में जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोलने के लिए खड़े हुए तो कुछ लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे तो मोदी ने उन लोगों को चुप कराया। राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं। कर्नाटक से फुर्सत पाने के बाद अब बीजेपी की नजर राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश पर है। इसमें से मध्य प्रदेश में उसकी सरकार है, जबकि बाकी दोनों जगह कांग्रेस है।
राजस्थानः पीएम मोदी सरकारी कार्यक्रम में 'चुनावी अंदाज' में नजर आए
- राजस्थान
- |
- |
- 10 May, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को राजस्थान में कई सरकारी शिलान्यास समारोह में शामिल हुए। लेकिन सभी कार्यक्रमों में उनका अंदाज चुनाव वाला ही रहा। हालांकि राजस्थान में इसी साल के अंत में चुनाव हैं।
