loader
फ़ोटो साभार: ट्विटर/@Tinyhunterme

नेहरू जी के बनाए DRDO में RSS से जुड़ा पाक का जासूस घुस बैठा: कांग्रेस

महाराष्ट्र से गिरफ़्तार किए गए डीआरडीओ के वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर के आरएसएस से कथित रिश्ते को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि जिस डीआरडीओ को नेहरू जी ने बनाया, जिस रिसर्च लैब को इंदिरा जी ने बनाया उसमें 'संघ से जुड़ा पाकिस्तान का जासूस बैठा' था।

कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह आरोप तब लगाया है जब महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वाड यानी एटीएस द्वारा प्रदीप कुरुलकर को कथित तौर पर पाकिस्तानी जासूस से संवेदनशील डाटा साझा करने के लिए गिरफ़्तार किया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि 'हमारी पार्टी की पीढ़ियों ने डीआरडीओ बनाया और संघ के लोग उसमें आस्तीन के सांप बनकर पाकिस्तान के साथ जुगलबंदी गा रहे हैं'।

पवन खेड़ा ने कहा, 'डीआरडीओ में वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर को महाराष्ट्र एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में पकड़ा है। प्रदीप अक्टूबर 2022 से वाट्सऐप पर पाकिस्तानी महिला से जुड़ा था। प्रदीप की 4 पीढ़ियां संघ से जुड़ी रही हैं, ये खुद संस्कार भारती में संगठन मंत्री था और 14 साल तक पुणे में संघ की शाखा में सेक्सोफोन बजाता था।'

कांग्रेस नेता ने कहा कि इसका मतलब है कि कुरुलकर की पहली पीढ़ी संघ से तब जुड़ी होगी जब श्यामा प्रसाद मुखर्जी मुसलिम लीग के साथ मिलकर सरकार बना रहे थे, जब अंग्रेजों के साथ मुखबिरी हो रही थी। 

ताज़ा ख़बरें
पवन खेड़ा ने कहा, 'डीआरडीओ ऐसा विभाग है, जो सीधे पीएम के नीचे आता है। संघ से जुड़ा शख्स देश की संवेदनशील सूचनाएं दुश्मन देश को दे रहा है, लेकिन खबर गायब है। अगर ये शख्स किसी अन्य पार्टी से जुड़ा होता तो क्या होता?  वहीं, जब प्रदीप कुरुलकर पकड़ा गया तो संघ ने कहा- इससे हमारा कोई नाता नहीं है। यही संघ की असलियत है।'
प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कांग्रेस ने प्रदीप कुरुलकर की वे तसवीरें जारी की हैं जिसमें वह आरएसएस के कार्यक्रमों में नज़र आते हैं और वह उन कार्यक्रमों में मंच से भाषण देते हुए जान पड़ते हैं। 
कांग्रेस नेता ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज भी कसे। उन्होंने कहा, 'कहीं प्रधानमंत्री जी ये न कह दें कि मैंने डेटा इतना सस्ता कर दिया कि पाकिस्तान तक डेटा जा रहा है। मोदी जी, हर बात का श्रेय लेते हैं तो इस बात का क्रेडिट कौन लेगा? मेरे देश की संवेदनशील सूचनाएं एक संघी दुश्मन देश को दे रहा है और कोई बात तक नहीं हो रही।'
देश से और ख़बरें

बता दें कि इस मामले में महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वाड यानी एटीएस ने पुणे कोर्ट से कहा है कि प्रदीप कुरुलकर कथित तौर पर डीआरडीओ के एक गेस्ट हाउस में कुछ औरतों से मिले थे। 4 मई को एटीएस ने प्रदीप कुरुलकर को गिरफ़्तार किया था। आरोप है कि कुरुलकर हनी ट्रैप में फँस गए थे और वह पाकिस्तान को डीआरडीओ की खुफिया जानकारी दे रहे थे। यह भी आरोप लगाया गया है कि प्रदीप कुरुलकर वाट्सऐप कॉल और वाट्सऐप मैसेज के जरिए पाकिस्तानी जासूस से जुड़े थे। 

यह ख़बर आने के बाद सोशल मीडिया पर कुरुलकर की कई तसवीरें सामने आईं जिसमें वह आरएसएस के कार्यक्रमों में नज़र आते हैं। लोगों ने इसको लेकर ट्वीट किए और निशाना साधा। 

कुरुलकर के लेक्चर देने की कुछ तस्वीरें और वीडियो को लेकर दावा किया गया है कि प्रदीप कुरुलकर 26 फरवरी 2021 को सावरकर की पुण्यतिथि के अवसर पर व्याख्यान दे रहे थे।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें