राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र की जीवनी के विमोचन को लेकर अजीब वाकया हुआ। राज्यपाल का 1 जुलाई को जन्मदिन पर उनकी जीवनी 'निमित्त मात्र हूँ मैं' के विमोचन के लिए कई अन्य अतिथियों के साथ राज्य के सभी 27 विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर (वीसी) यानी कुलपतियों को भी आमंत्रित किया गया था। कुलपतियों की राज्यपाल के साथ बैठक हुई। 'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार ये कुलपति बैठक में शामिल होकर जब अपनी गड़ी में लौटे तो वहाँ दो कार्टन में भरी किताबें रखी हुई थीं और इसके साथ बिल भी थे। ये किताबें कुछ और नहीं बल्कि राज्यपाल की जीवनी की ही 19 प्रतिलिपियाँ थीं। और इनके लिए 68 हज़ार 383 रुपये का बिल था। इसमें एक मुफ़्त में अतिरिक्त कॉपी भी थी।