राजस्थान में सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच चल रहा शीत युद्ध मंगलवार को रुकता दिखाई दिया। कांग्रेस के ये दोनों नेता राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा की कामयाबी के लिए एक मंच पर पत्रकारों के सामने आए। उन्हें मनचाही बाइट दी। गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी हमारे नेता हैं, जब उन्होंने कह दिया कि हम पार्टी के एक एसेट हैं तो फिर एसेट हैं।
राजस्थान संकटः राहुल के लिए गहलोत और पायलट 'एक' हुए
- राजस्थान
- |
- |
- 29 Nov, 2022
राजस्थान में मंगलवार शाम को नजारा बदल गया। पत्रकारों के सामने गहलोत और पायलट एकजुट नजर आए। दोनों ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को कामयाब करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। कांग्रेस आलाकमान ने केसी वेणुगोपाल को राजस्थान एकता मिशन पर भेजा था। लेकिन बड़ा सवाल यही है कि क्या 12 दिनों बाद जब यात्रा राजस्थान से चली जाएगी, तब भी दोनों नेता एकजुट रहेंगे, पढ़िएः
