राजस्थान में अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट की लड़ाई एक बार फिर तेज हो सकती है। सचिन पायलट ने बुधवार को अशोक गहलोत पर गुलाम नबी आजाद वाला ‘कटाक्ष’ कर चिंगारी को सुलगाने की कोशिश की है। ऐसे वक्त में जब कांग्रेस लगातार मिल रही हार से हताश और निराश है और राहुल गांधी पार्टी को इस निराशा से बाहर निकालने के लिए और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं, पायलट का बयान पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।