राजस्थान में अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट की लड़ाई एक बार फिर तेज हो सकती है। सचिन पायलट ने बुधवार को अशोक गहलोत पर गुलाम नबी आजाद वाला ‘कटाक्ष’ कर चिंगारी को सुलगाने की कोशिश की है। ऐसे वक्त में जब कांग्रेस लगातार मिल रही हार से हताश और निराश है और राहुल गांधी पार्टी को इस निराशा से बाहर निकालने के लिए और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं, पायलट का बयान पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
गलतियों से नहीं सीखेंगे गहलोत-पायलट; कांग्रेस को होगा नुक़सान?
- राजस्थान
- |
- 29 Mar, 2025
राजस्थान में अब जब विधानसभा चुनाव में मुश्किल से एक साल का वक्त रह गया है, ऐसे वक्त में पार्टी के अंदर अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट के खेमों की लड़ाई से क्या कांग्रेस को बड़ा नुकसान होगा। आखिर कांग्रेस हाईकमान कैसे इस मसले का हल निकालेगा?

क्या है मामला?
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह अशोक गहलोत की तारीफ की है वह दिलचस्प घटनाक्रम है क्योंकि इसी तरह प्रधानमंत्री ने संसद में कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद की तारीफ की थी और उसके बाद क्या हुआ, यह हम सब जानते हैं। पायलट ने कहा कि इस बात को किसी को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए।