भारत जोड़ो यात्रा के आगे बढ़ने के साथ ही उत्साहित कांग्रेस यह साफ करती जा रही है कि विपक्षी एकता और विपक्ष की सरकार राहुल गांधी के नेतृत्व में ही बन सकती है। कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी एकता की कोशिशों की परवाह किए बिना बयान दिया है कि सिर्फ राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नरेंद्र मोदी सरकार को हटा सकती है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव जैसे नेताओं के गैर-बीजेपी गठबंधन बनाने के प्रयास व्यर्थ हैं। 2024 का चुनाव सिर पर है। खड़गे के इस बयान से साफ हो गया कि मोदी को हराने के लिए विपक्ष एकजुट नहीं है। नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव जैसे दिग्गज नेता हाल ही में विपक्षी एकता की जो कोशिश करते नजर आए, उसे इस बयान से धक्का पहुंच सकता है।
खड़गे के बयान से कितनी मजबूत होगी विपक्षी एकता
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का राहुल गांधी के नेतृत्व को विपक्षी दलों से स्वीकार करने के आग्रह को लेकर दिया गया बयान विपक्षी एकता की कोशिशों को नुकसान पहुंचा सकता है। खड़गे ने एकतरह से विपक्ष को एकता से पहले राहुल का नेतृत्व स्वीकार करने की सलाह दे डाली। बाकी विपक्षी दलों ने अभी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
