राजस्थान में बीजेपी की शर्मनाक हार हुई है। वल्लभनगर और धरियावद सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी एक सीट पर तीसरे और दूसरी सीट पर चौथे स्थान पर रही है। जबकि 2018 तक वह राजस्थान की सत्ता में थी और 2019 के लोकसभा चुनाव में सारी सीटें (24 बीजेपी, 1 आरएलपी) उसने झटकी थीं। लेकिन इतनी दुर्गति होने की उम्मीद बीजेपी के प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व को भी नहीं थी।
राजस्थान: उपचुनाव में क्यों बुरी तरह पस्त हो गई बीजेपी?
- राजस्थान
- |
- 3 Nov, 2021
राजस्थान के उपचुनाव में बीजेपी दोनों सीटों पर बुरी तरह हारी है। राज्य बीजेपी में गुटबाज़ी को दूर करने में राष्ट्रीय नेतृत्व भी कामयाब नहीं हो सका है।

कांग्रेस को मिली जीत सही मायने में बड़ी है क्योंकि वल्लभनगर में वह 20 हज़ार तो धरियावद में 18 हज़ार वोटों से जीती है। वोटों का यह मार्जिन बहुत बड़ा है और उसने बीजेपी को दोनों सीटों पर बहुत पीछे धकेल दिया है।