राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इन दिनों दिल्ली में हैं और पहले उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और फिर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात कर राजस्थान का सियासी तापमान बढ़ा दिया है। राजे के तेवरों के बाद दिल्ली से लेकर राजस्थान तक सवाल यह पूछा जा रहा है कि नाराज़ महारानी क्या कोई बड़ा क़दम उठाने जा रही हैं। राजनीतिक विश्लेषकों की निगाहें महारानी के अगले क़दम पर टिकी हैं।