कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद यह वैरिएंट अब राजस्थान पहुंच गया है। राजस्थान के जयपुर में इस वैरिएंट से संक्रमण के 9 मामले मिले हैं। इस तरह देश में अब तक कुल मामलों की संख्या 21 हो गई है।
ओमिक्रॉन संक्रमण: जयपुर में मिले 9 मामले, अब तक हुए 21
- राजस्थान
- |
- 6 Dec, 2021
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर डर का माहौल है। यह दुनिया के कई देशों में पहुंच चुका है और भारत में भी इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं।

अब तक दिल्ली-गुजरात में एक-एक, कर्नाटक में दो, महाराष्ट्र में आठ और राजस्थान में नौ मामले मिल चुके हैं।
राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि जयपुर में संक्रमित मिले नौ लोगों ने 28 नवंबर को एक शादी समारोह में शिरकत की थी। इन लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया तो इनके ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की बात सामने आई।