राजस्थान में बीते एक महीने में हिंदू संगठनों का दो बार आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ टकराव हो चुका है। पहला टकराव मीणा और दूसरा भील समुदाय के साथ हुआ है। भील समुदाय के साथ क्यों विवाद हुआ, पहले इस बारे में बात करते हैं। भील समुदाय राणा पूंजा भील को अपना नायक मानता है। 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस था। उदयपुर जिले में रेती स्टैंड के पास राणा पूंजा भील चौराहा है।