राजस्थान के कोटा में लगातार बढ़ते आत्महत्या के मामलों ने पढ़ाई के तौर-तरीक़ों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। इस साल कोटा में कम से कम 22 छात्रों ने आत्महत्या कर ली है। रविवार को परीक्षा देने के कुछ घंटों बाद दो नीट अभ्यर्थियों की आत्महत्या के बाद कोचिंग संस्थानों को टेस्ट रोकने के लिए आदेश निकाला गया है।
कोटा: दो आत्महत्याओं के बाद कोचिंग संस्थान नहीं कर पाएँगे नियमित टेस्ट
- राजस्थान
- |
- 28 Aug, 2023
राजस्थान के कोटा में टेस्ट देने के कुछ घंटों बाद दो नीट अभ्यर्थियों ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद प्रशासन ने कोचिंग संस्थानों के लिए आदेश जारी किए हैं। जानिए, क्या कहा गया।

कोटा में अधिकारियों ने कोचिंग संस्थानों को अगले दो महीनों के लिए एनईईटी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के नियमित टेस्ट आयोजित करने से रोकने के लिए कहा है। यह कदम हाल ही में कई अभ्यर्थियों द्वारा की गई आत्महत्याओं के मद्देनजर उठाया गया है।