राजस्थान के कोटा में लगातार बढ़ते आत्महत्या के मामलों ने पढ़ाई के तौर-तरीक़ों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। इस साल कोटा में कम से कम 22 छात्रों ने आत्महत्या कर ली है। रविवार को परीक्षा देने के कुछ घंटों बाद दो नीट अभ्यर्थियों की आत्महत्या के बाद कोचिंग संस्थानों को टेस्ट रोकने के लिए आदेश निकाला गया है।