प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क़रीब एक पखवाड़ा पहले ही राजस्थान में चुनावी प्रचार के दौरान कन्हैयालाल की हत्या का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया, 'कन्हैया लाल जी की हत्या राज्य सरकार पर एक बड़ा दाग है। उदयपुर में इतनी जघन्य घटना इसलिए हुई क्योंकि कांग्रेस सरकार है जो आतंकवादियों से सहानुभूति रखती है।' पीएम मोदी ने पिछले महीने भी ऐसा ही आरोप लगाया था। उन्होंने चित्तौड़गढ़ में आरोप लगाया था कि कांग्रेस की सरकार ने आवश्यक कार्रवाई नहीं की क्योंकि उन्हें वोट बैंक की चिंता थी।