प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क़रीब एक पखवाड़ा पहले ही राजस्थान में चुनावी प्रचार के दौरान कन्हैयालाल की हत्या का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया, 'कन्हैया लाल जी की हत्या राज्य सरकार पर एक बड़ा दाग है। उदयपुर में इतनी जघन्य घटना इसलिए हुई क्योंकि कांग्रेस सरकार है जो आतंकवादियों से सहानुभूति रखती है।' पीएम मोदी ने पिछले महीने भी ऐसा ही आरोप लगाया था। उन्होंने चित्तौड़गढ़ में आरोप लगाया था कि कांग्रेस की सरकार ने आवश्यक कार्रवाई नहीं की क्योंकि उन्हें वोट बैंक की चिंता थी।
राजस्थान चुनाव में कन्हैयालाल हत्या का मुद्दा क्यों? जानें क्या था मामला
- राजस्थान
- |
- 22 Nov, 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव में कन्हैयालाल का मुद्दा जोर-शोर से क्यों उठ रहा है। आख़िर प्रधानमंत्री मोदी तक इसको मुद्दा क्यों बना रहे हैं? जानिए, क्या मामला है।

कन्हैयालाल की हत्या को लेकर इसी तरह के आरोप गृहमंत्री अमित शाह भी लगाते हैं। दरअसल, बीजेपी के छोटे-बड़े समर्थक से लेकर कार्यकर्ता और उसके समर्थक तक ऐसे ही आरोप लगाते रहे हैं। ऐसे ही आरोपों के बीच हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के आरोपी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े थे।