राजस्थान में राजनीतिक संकट शुरू होने के क़रीब एक महीने की तनातनी के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट आज आमने-सामने होंगे। दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से बातचीत के बाद दोनों गुटों में आई नरमी के बीच गहलोत और पायलट आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। इसमें दोनों नेताओं के विधायकों का भी शामिल होना तय है। यह बैठक राजस्थान विधानसभा के विशेष सत्र से एक दिन पहले हो रही है। इस बैठक में दोनों नेताओं का रवैया एक-दूसरे के प्रति कैसा रहता है इस पर सबकी नज़र रहेगी।
एक माह तक तनातनी के बाद आज आमने-सामने होंगे गहलोत-पायलट; गले मिलेंगे?
- राजस्थान
- |
- 13 Aug, 2020
राजस्थान में राजनीतिक संकट शुरू होने के क़रीब एक महीने की तनातनी के बाद अशोक गहलतो और पायलट आज आमने-सामने होंगे। गहलोत और पायलट आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे।

क्या दोनों नेता हँस-मिलकर गले लगेंगे या फिर यह सामान्य औपचारिक मुलाक़ात होगी? या फिर दोनों बैठक में शामिल तो होंगे लेकिन आपस में बातचीत करेंगे भी या नहीं?