राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने एक्शन में आते हुए कथित ऑडियो टेप को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व कांग्रेस के बाग़ी विधायक भंवर लाल शर्मा के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर ली है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को कहा कि जो दो कथित ऑडियो टेप सामने आए हैं, इनमें गजेंद्र सिंह शेखावत, भंवर लाल शर्मा और बीजेपी नेता संजय जैन के बीच बातचीत हो रही है।
कथित ऑडियो टेप: शेखावत के ख़िलाफ़ केस दर्ज, मंत्री बोले - मेरी आवाज़ नहीं
- राजस्थान
- |
- 17 Jul, 2020
कथित ऑडियो टेप में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भंवर लाल शर्मा और बीजेपी नेता संजय जैन के बीच बातचीत होने का दावा किया गया है।
