'सिन्धिया जैसी ग़लती न करें'
बता दें कि सचिन पायलट और उनके विश्वसनीय 18 विधायकों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ख़िलाफ़ बग़ावत कर दी है। वे पालयट को मुख्यमंत्री बनाने की माँग कर रहे हैं। हालांकि पायलट ने बीजेपी में शामिल होने की संभावनाओं को खारिज कर दिया है, पर समझा जाता है कि वह अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।“
'उम्र आपके पक्ष में है, अशोक गहलोत ने भले ही आपको ठेस पहुँचायी हो, सभी मुद्दों को सौहार्द्रपूर्ण ढंग से सुलझाया जा सता है। सिन्धिया ने जो ग़लती की है, वह आप न करें।'
दिग्विजय सिंह, नेता, कांग्रेस
मध्य प्रदेश के इस पूर्व मुख्यमंत्री ने पायलट को याद दिलाया कि 'कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 26 साल की उम्र में सांसद, 32 की उम्र में केंद्रीय मंत्री, 34 की उम्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और 38 की उम्र में उप मुख्यमंत्री बनाया।'
पायलट की बग़ावत
सचिन पायलट की नाराज़गी का यह आलम है कि उन्होंने अपने समर्थक विधायकों के साथ कांग्रेस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया, जिस पर पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस थमा दिया और विधानसभा स्पीकर से शिकायत कर दी। स्पीकर ने इस पर पायलट समेत 19 विधायकों को नोटिस दिया। पायलट खेमे ने इसे चुनौती देते हुए राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी।
अपनी राय बतायें